सिमडेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा से फोन पर बात की. लगभग 2:30 मिनट तक हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने विधायक से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, साथ ही उनके परिजनों की कुशलता की कामना की.
पूर्व विधायक ने सिमडेगा में कोरोना वायरस के प्रकोप और मरीजों की संख्या से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सिमडेगा में भी 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जो रांची के क्षेत्रों में आयोजित जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, हालांकि इनमें से एक युवक संक्रमण के खतरे से बाहर आ गया है.