सिमडेगाः कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवाटोली में आग लगने से एक रवि सिंह नाम के व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई. बताया जा रहा कि अपने घर पर गैस स्टोव की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान ऊपर रखा केरोसिन का डिब्बा गिर गया और आग लग गई. आग से वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
गैस स्टोव की मरम्मत करने के दौरान लगी आग, झुलसने से एक की मौत
सिमडेगा में एक व्यक्ति अपने घर में गैस स्टोव ठीक कर रहा था. उसी दौरान कोरोसिन तेल गिरने से आग लग गई जिसकी चपेट में आने से शख्स बुरी तरह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आग मे झुलसने से मौत
आग लगने के बाद वो चिल्लाने लगा वहीं, आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जिसके बाद उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया. जहां डॉक्टर आलोक बाड़ा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.