सिमडेगा: जिला मुख्यालय से करीब 46 किलोमीटर दूर बीहड़ जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित गौरीडूबा और कंदाबेड़ा गांव की तस्वीर अब जल्द ही बदलने वाली है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. गांव की मूलभूत जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा, जिसके लिए अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मचारी ने गांव जाकर क्षेत्र का भ्रमण किया और ग्रामीणों से बात कर उनकी जरूरतों की पूरी जानकारी ली.
उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए कंपनियों से बात कर टावर स्थापित करने की बात कही है. साथ ही सुदूरवर्ती एरिया होने के कारण छोटे-छोटे स्तर पर पीसीसी पथ का निर्माण कर सड़क सुविधा बहाल करने के पहल की जाएगी. इसके अलावा पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिया जा सके. इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है.