सिमडेगा: इन दिनों जिले में एलईडी वाहन के माध्यम से ओडियो और वीडियो क्लिप दिखाकर लगातार आमलोगों के बीच विविध विषयों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज एलईडी वाहन के माध्यम से केरसई प्रखंड के सप्ताहिक हाट बाजार तथा बगडेगा गांव में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो और आडियो क्लिप का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया गया. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने फायदे से और कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया. इसके अलावा नशापान कर वाहन नहीं चलाने की बात कही गई. लोगों को बताया गया कि गाड़ी चलाने समय मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण ध्यान हटने से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है.