झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: गणतंत्र दिवस परेड का हुआ पूर्वाभ्यास, डीसी और एसपी किया निरीक्षण - गणतंत्र दिवस 2020

सिमडेगा जिले में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया गया. जिसका निरीक्षण करने के लिए डीसी और एसपी पहुंचे.

parade rehearsal for republic day in simdega
परेड का हुआ पूर्वाभ्यास

By

Published : Jan 24, 2021, 12:02 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव और पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तब्रेज ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की तैयारी का निरीक्षण किया. साथ ही ध्वाजारोहण का पूर्वाभ्यास किया. गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास किया गया.


परेड की टोली का निरीक्षण
इस दौरान सशस्त्र पुलिस बल, सीआरपीएफ और एनसीसी की परेड की टोली का उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. मुख्य कार्यक्रम के बारे में परेड की टुकड़ियों को बताया गया. पूर्वाभ्यास के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य अतिथि के आने के रूट चार्ट, समय के बारे में और संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दी गई. उपायुक्त ने सभी प्लाटून को बेहतर ढंग से अभ्यास कर अपनी प्रस्तुति को और बेहतर तरीके से करने और गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपनी टीम के साथ सभी को बेहतर करने को कहा. हालांकि कोरोना महामारी के मद्देनजर झांकी नहीं निकाली जाएगी.

इसे भी पढे़ं-सेंटियागो चिली में सिमडेगा की बेटियों का जलवा, सुषमा और संगीता के गोल से भारत 2-0 से विजयी


इस दौरान सभी टीमों को उनके बेहतर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद भी दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, डीएसपी, जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी के अलावे अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details