सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव और पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तब्रेज ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की तैयारी का निरीक्षण किया. साथ ही ध्वाजारोहण का पूर्वाभ्यास किया. गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास किया गया.
परेड की टोली का निरीक्षण
इस दौरान सशस्त्र पुलिस बल, सीआरपीएफ और एनसीसी की परेड की टोली का उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. मुख्य कार्यक्रम के बारे में परेड की टुकड़ियों को बताया गया. पूर्वाभ्यास के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य अतिथि के आने के रूट चार्ट, समय के बारे में और संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दी गई. उपायुक्त ने सभी प्लाटून को बेहतर ढंग से अभ्यास कर अपनी प्रस्तुति को और बेहतर तरीके से करने और गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपनी टीम के साथ सभी को बेहतर करने को कहा. हालांकि कोरोना महामारी के मद्देनजर झांकी नहीं निकाली जाएगी.