झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः सदर थाना के सामने अज्ञात अपराधी ने दुकानदार को मारी गोली, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला - सिमडेगा में दुकानदार को गोली मार दी

सिमडेगा में सदर थाना के सामने अज्ञात अपराधी ने राम पवन साहू नाम के दुकानदार को गोली मार दी. अपराधी ने पवन पर दो गोली चलाई, जिसमें एक उसके हाथ में लगी तो दूसरी गोली कमर को छूते हुए निकल गई. पवन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं.

सिमडेगाः सदर थाना के सामने अज्ञात अपराधी ने दुकानदार को मारी गोली, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
पीड़ित

By

Published : Nov 28, 2019, 11:24 PM IST

सिमडेगा:जिला के सदर थाना के सामने राम पवन साहू नाम के दुकानदार को अज्ञात अपराधी ने गोली मार दी. दुकानदार का इलाज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने युवक को खतरे से बाहर बताया है.

देखें पूरी खबर

अपराधी फरार

जानकारी के अनुसार राम पवन साहू सदर थाने के सामने अपनी दुकान में काम कर रहे थे. इसी दौरान देर शाम करीब 8 बजे एक युवक पवन साहू के दुकान आकर पैन कार्ड बनवाने की बात करने लगा. बात करने के क्रम में ही उक्त युवक ने पिस्तौल निकाल कर दो गोली चलाई. एक गोली पवन के हाथ में लगी तो दूसरी गोली कमर को छूते हुए निकल गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.

पवन साहू का चल रहा था जमीन विवाद

घायल पवन ने बताया कि उनका जमीन विवाद ठेठईटागर थाना क्षेत्र के टुकुपानी निवासी कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. पिछले गुरुवार ही कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था. इधर एसपी संजीव कुमार, अभियान एसपी निर्मल गोप, एसडीपीओ राजकिशोर सिंह सदर अस्पताल पहुंच घायल दुकानदार का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें- जेवीएम ने सीएम के OSD के भाई पर गालीगलौज का लगाया आरोप, कहा- होनी चाहिए कार्रवाई

अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा:एसपी

घायल दुकानदार से बात करने के पश्चात एसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है, सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. साथ ही कहा कि जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details