सिमडेगा: जिले के पाकरटांड थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम पुनीत लोहरा है. बताया जा रहा है कि यह पहाड़ी क्षेत्र है जिससे आए दिन यहां वाहन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार पुनीत लोहरा अपने ट्रैक्टर को खुद चलाकर भंवरखोल से अपने गांव की ओर लौट रहा था, इसी दौरान टकबा के समीप उसने टकबा के समीप ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर बगल खेत में जा गिरा.