झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Simdega: ब्लूटूथ स्पीकर गाना सुनने को लेकर हुआ विवाद, गुस्से एक दोस्त ने की दूसरे की हत्या - Jharkhand news

सिमडेगा में ब्लूटूथ स्पीकर पर गाना सुनने को लेकर दो दोस्तों के बीच झगड़े ने इतना भयानक रूप ले लिया की एक ने दूसरे की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

dispute over listening song on Bluetooth
dispute over listening song on Bluetooth

By

Published : Jul 11, 2023, 7:38 PM IST

सिमडेगा: महाबुआंग थाना क्षेत्र के बेडाइरगी गांव में पुना कंडुलना और उसके दोस्त अजय कुमार सिंह में ब्लूटूथ स्पीकर से गाना सुनने को लेकर विवाद हो गया. बात तूतू मैंमैं से शुरू हुई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर अजय कुमार सिंह ने अपने दोस्त पुना कंडुलना की हॉकी स्टिक और टांगी से वार कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:Sahibganj Crime News: पति ने की पत्नी की हत्या, थाना पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

सिमडेगा में एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है. इस मामले में महाबुआंग पुलिस का कहना है कि रविवार रात को पुना कंडुलना और अजय के बीच गाना सुनने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों दोस्त एक जगह बैठ कर ब्लूटूथ में गाना सुन रहे थे. इस दौरान अपने-अपने पसंद का गाना सुनना चाहते थे, जिसके लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसने भयानक रूप ले लिया. इसके बाद अजय ने अपने दोस्त पुना की हॉकी स्टिक और टांगी से मारकर हत्या कर दी. यही नहीं हत्या की बात किसी को पता ना चले इसके लिए उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए एक पुलिया के नीचे फेंक दिया.

इधर, सोमवार को शव पाए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस मामले में की आगे की छानबीन में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को अजय कुमार सिंह पर शक हुआ, जब उससे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वह टूट गया और सब सच बता दिया. पुलिस ने फिलहाल अजय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details