सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के रामजडी में जीतन खतिरन बागे (58) की पेड़ की डाली से दबकर मौत हो गई. थाना प्रभारी रामेश्वर भगत से मिली जानकारी के अनुसार जीरन अपने सखुआ पेड़ कटवा रहा था. इसी क्रम में पेड़ की डाली उनके ऊपर गिर गई, जिसमें दब कर उनकी मौत हो गई.
सिमडेगा: पेड़ की डाली के नीचे दबकर एक की मौत - सिमडेगा पुलिस खबरट
सिमडेगा जिले में पेड़ कटवाने के दौरान डाली से दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
![सिमडेगा: पेड़ की डाली के नीचे दबकर एक की मौत one-person-died-while-cutting-tree-in-simdega](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9770769-thumbnail-3x2-image.jpg)
एक व्यक्ति की मौत
इसे भी पढे़ं-धनबाद: बैंक की गलती से खाताधारक को लगा 68 हजार का चूना, जानिए क्या है मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.