सिमडेगा: रेलवे पुलिस ने अवैध तरीके से टिकट बनाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुप्त सुचना के आधार पर वतन शर्मा नामक युवक को पर्सनल आइडी से बिजनेस पर्पस के लिए रेलवे टिकट बनाने के आरोप में रेलवे पुलिस ने पकड़ा है.
आरपीएफ बानो के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिमडेगा में आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी पर तत्काल टिकट बनाने का काम अवैध तरीके से किया जा रहा है. इसपर कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस ने सूचना के आधार पर शहर से वतन शर्मा नामक युवक को एक तत्काल रेलवे प्रीमियम टिकट के साथ गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि नियम के मुताबिक व्यावसायिक उपयोग के लिए रेलवे टिकट बनाने के लिए आइआरसीटीसी से लाइसेंस लेना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर रेलवे के 41 एक्ट के तहत अपराध माना जाता है.