सिमडेगाः जिले में शुक्रवार को केलाघाघ डैम में सौरभ सागर नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. करीब 20 घंटे बाद उसके शव को रांची से आई एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला है. एसपी शम्स तबरेज ने मृतक की छोटी बहन को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उपायुक्त से इस मामले पर बात हुई है और हर संभव सरकारी मदद की जाएगी.
सिमडेगाः डैम में आत्महत्या करने वाले युवक का शव NDRF ने निकाला बाहर - रांची एनडीआरएफ की टीम
सिमडेगा में शुक्रवार को एक 24 वर्षीय सौरभ सागर नामक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. शनिवार को रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगा: केलाघाघ डैम में कूदा युवक, एनडीआरएफ टीम आज डैम से निकालेगी शव
शहरी क्षेत्र निवासी निर्धन परिवार का 24 वर्षीय बेटा सौरभ सागर ने शुक्रवार को केलाघाघ डैम में कूद कर जान दे दी थे. उसके शव को निकालने शनिवार को एनडीआरएफ की टीम को आना पड़ा. सौरभ सागर अपने परिवार का एकमात्र सहारा था, जो किसी बात को लेकर शहर के केलाघाघ डैम में कूद कर आत्महत्या कर ली. रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सौरभ के शव को बाहर निकाला. मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.