झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में एनडीआरएफ की टीमः आपदा के समय जान बचाने के लिए स्कूली बच्चों को दी गयी ट्रेनिंग - एनडीआरएफ ने तैराकी का प्रशिक्षण दिया

सिमडेगा में एनडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया. साथ ही आपदा के वक्त अपनी और दूसरों की जान बचाने को लेकर कई टिप्स दिए.

ndrf-team-gave-training-to-school-children-in-simdega
सिमडेगा में एनडीआरएफ की टीम

By

Published : Nov 8, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 9:38 PM IST

सिमडेगा: एनडीआरएफ की टीम द्वारा एसएस प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को भूकंप जैसी आपदा आने पर कैसे बचा जाए इसकी विस्तृत जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना को लेकर NDRF की टीम ने चिकित्सकों को किया प्रशिक्षित

एनडीआरएफ की टीम ने खुद और लोगों को बचाने को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप जैसी आपदा कभी भी आ सकती है. ऐसे समय पर परेशान ना होते हुए बताए गए तरीकों को अपनाएं, ताकि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से बचा जा सके. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिमडेगा एसडीएम महेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

एसडीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चों को भूकंप के समय बचाव और सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए हैं. क्योंकि प्राकृतिक आपदा का कोई समय निर्धारित नहीं होता और ऐसे में अगर युवा वर्ग को जानकारी होगी तभी वो अपने समाज और आसपास के लोगों को सुरक्षित कर सकेंगे. जिला प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य है कि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आए तो कम से कम मानव क्षति हो, इसी उद्देश्य के साथ जिले के युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

कुछ महीने पहले भी जिला प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम सिमडेगा आई थी. पिछली बार एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिला के युवाओं को गोताखोरी और तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया था. जिससे किसी व्यक्ति के डूबने की स्थिति में उसे कैसे बचाया जा सके. सिमडेगा में कई जलाशय हैं, जिसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है. जिला के युवा प्रशिक्षित रहेंगे तभी आपात स्थिति में वो स्वयं ही अपने लोगों की मदद कर सकेंगे.

Last Updated : Nov 8, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details