सिमडेगा: 20 अक्टूबर से आयोजित होने वाले नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) में अपने खेल का जौहर दिखाने देश के विभिन्न राज्यों से टीमों का आगमन शुरू हो गया है. चैंपियनशिप के उद्घाटन से समापन तक सीएम हेमंत सोरेन सहित कई वीवीआईपी मेहमानों का सिमडेगा में होंगे. नेशनल जूनियर हाॅकी महाकुंभ के आगाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निकोदम मुख्य रूप से उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाएंगे.
इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप को लेकर तैयारी तेज, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने लिया जायजा
चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन सिमडेगा को कई सौगात भी देगें. टूर्नामेंट का डायरेक्टर सह टेक्निकल डेलीगेट्स मोहम्मद रिजवान खान होंगे और अंपायर मैनेजर मिस्टर विजय किशोर होंगे. इस प्रतियोगिता से जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का भी चयन होना है. मैच के दौरान हॉकी इंडिया के चयनकर्ता के रूप में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा भी मौजूद रहेंगी. इस चैंपियनशिप में हॉकी इंडिया से कुल 21 टेक्निकल की टीम भाग लेगी. जिसमें झारखंड के 5 सदस्य होंगे. इनमें आश्रिता लकडा (सिमडेगा), दशरथ महतो (खूंटी), ललित पन्ना (रांची), नोमीता खलखो और दिव्या डुंगडुंग (सिमडेगा) का नाम शामिल है.
चैंपियनशिप में होगा 41 मुकाबला