झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - murder of woman in simdega

सिमडेगा के बांकी गांव में आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

husband-murderd-his-wife
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : May 5, 2021, 7:30 PM IST

सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के बांकी पंचायत के रामजोल गांव में देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था.

इसे भीपढ़े- झारखंड : जमशेदपुर में महिला व बच्चों समेत चार की हत्या

दरअसल आरोपी सुरेश मडकी पत्नी दुलारी समद के घर से बाहर रहने से नाराज था, जिसके बाद हुए विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेश मडकी की दो पत्नी थी, उसका आरोप था कि दुलारी समद अक्सर घर से बाहर रहती थी. परात जब वह नशे में धुत अपने घर पहुंचा तो इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से बहस हो गई. बाद में विवाद इतना बढ़ा की सुरेश ने गुस्से में घर में रखी चाकू से दुलारी समद पर हमला कर दिया. हमले में घायल दुलारी की थोड़ी देर बाद घटना स्थल पर ही मौत हो गई.पूरी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावे पूरे मामले की जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details