झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Simdega, जंगल से बच्चे का शव बरामद, आरोपी की पिटाई कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

Simdega Child Murder, जिला में एक मासूम बच्चे की हत्या की घटना सामने आई है. जिसका आरोप Pakartand Police Station इलाके के कोबांग बिरहोर टोली निवासी निर्मल किडो पर लगा है. ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया और उसकी निशानदेही पर जंगल से बच्चे का शव बरामद किया है.

Murder in Simdega Villagers beaten accused and recovered dead body of child
सिमडेगा

By

Published : Aug 20, 2022, 12:49 PM IST

सिमडेगा: जिला में एक शख्स ने मासूम बच्चे की जान (Simdega child Murder) ले ली और उसके शव को जंगल में जाकर छुपा दिया. इसकी भनक जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने आरोपी की पिटाई (Villagers beaten accused) कर दी. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर बच्चे का शव जंगल से बरामद किया गया. ये पूरा मामला पाकरटांड़ थाना क्षेत्र (Pakartand Police Station) की है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में पिता ने पत्नी से लड़ाई का बदला बेटे से लिया, 4 माह के मासूम की कर दी हत्या

सिमडेगा में एक बच्चे की हत्या (Murder in Simdega) कर शव जंगल में छुपाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पाकरटांड़ थाना क्षेत्र (Pakartand Police Station) के कोबांग बिरहोर टोली निवासी निर्मल किडो अपनी ही बस्ती के एक मासूम बच्चे को पकड़कर जंगल ले गया. वहां जाकर निर्मल ने बच्चे की हत्या (Murder of child) कर दी और शव को जंगल में छुपा दिया. इसके बाद वो वापस बस्ती में आ गया. काफी देर तक बच्चा आसपास नहीं दिखाई दिया तो परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पता चला कि बच्चे को आखिरी बार निर्मल के साथ जंगल की तरफ जाते हुए देखा गया था.

बच्चे का शव

इसके बाद ग्रामीण बस्ती में आकर सीधे निर्मल को पकड़कर पूछताछ करने लगे और धमकाते हुए उसे जंगल की तरफ ले गए. जिसपर उसने हत्या की बात कबूल कर ली, इसके बाद उसकी निशानदेही पर ग्रामीणों ने बच्चे का शव बरामद (recovered dead body) किया. शव मिलने पर गस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी. इस घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल आरोपी निर्मल किडो को गिरफ्तार किया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले में अब तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details