सिमडेगा: जिले के पाकरटांड थाना क्षेत्र के क्रूसकेला तेतरटोली में बीते दिनों अल्कसियुस बारला नामक व्यक्ति की हत्या जमीन विवाद के कारण कर दी गई थी. अल्कसियुस की हत्या उसके ही एक रिश्तेदार ने की थी. पुलिस ने अनुसंधान के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक बारला को गिरफ्तार कर लिया.
सिमडेगाः पुलिस ने आरोपी हत्यारे को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद को लेकर वारदात को दिया था अंजाम
सिमडेगा में हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति को लाठी से पीटकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें-खेल नीति हो चुकी है तैयार, बहुत जल्द झारखंड के खिलाड़ी अपने हुनर को तराश पाएंगे: हेमंत सोरेन
आरोपी हत्यारा गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तबरेज ने बताया कि अलेक्सियुस बारला को जमीन विवाद के कारण दीपक बारला ने विगत 24 सितंबर को लाठी से पीट कर घायल कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी इलाज के दौरान 7 अक्टूबर को मौत हो गई. इसके बाद मृतक की पत्नी ने पाकरटांड थाना में आवेदन देकर घटित मामले की पूरी जानकारी दी थी. महिला के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए थाने में कांड संख्या 13/2020 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.