झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः NH-143 की बदहाली पर केंद्र पर भड़के विधायक, कहा- आंदोलन करने को होंगे बाध्य - सिमडेगा में एनएच-143 की बदहाल स्थिति

सिमडेगा जिले के एनएच-143 की बदहाल स्थिति पर विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार एनएच-143 पर ध्यान नहीं दे रही है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

national highway-143.
NH-143 की बदहाली.

By

Published : Jul 19, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 5:21 PM IST

सिमडेगा: जिले की लाइफ लाइन एनएच-143 की बदहाल स्थिति पर दोनों विधायक केंद्र सरकार पर जमकर बरसे, जिसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं. विधायकों ने एनएच-143 की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि कोलेबिरा से बांसजोर तक सड़क गड्ढों से पटी हुई है. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिससे वाहन चालकों को इसका अंदाजा नहीं मिल पाता है और अधिकांश वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

NH-143 की बदहाली.

एनएच-143 सड़क केंद्र के अधीन
राष्ट्रीय राजमार्ग 143 सड़क पर आए दिन जाम लगना तो आम बात हो गई है. सिमडेगा-राउरकेला पथ पर अर्जुन ढोड़ा के समीप तो प्रतिदिन वाहनों की लंबी कतार लग रही है. विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि एनएच-143 सड़क केंद्र के अधीन है, जिसकी मरम्मत से लेकर निर्माण तक का कार्य केंद्र की ओर से किया जाना है. ऐसे में केंद्र सरकार इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि पूर्व में भी वे सड़क की बदहाल स्थिति का मुद्दा विधानसभा में उठा चुके हैं. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी केंद्र से एनएच-143 की दुर्दशा से संबंधित पत्राचार कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-राजधानी के मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर, आये दिन होते रहते हैं हादसे

एनएच-143 की मरम्मत पर विशेष ध्यान नहीं
कोलेबिरा विधायक ने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के गठबंधन सरकार के साथ पक्षपात किया जा रहा है. बदहाल सड़क के कारण जिलेवासी काफी मुश्किलों से गुजर रहे हैं, जबकि खूंटी लोकसभा सांसद भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं, बावजूद इसकी मरम्मत पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि जल्द ही यदि सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो दोनों विधायक मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

Last Updated : Aug 14, 2020, 5:21 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details