सिमडेगा:कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नमन बिक्सल कोंगाडी परिणय सूत्र में बंध गए. बांसजोर निवासी मार्टिन जोजो की बेटी विनिता जोजो के साथ विधायक नमन बिक्सल कोंगाडी का विवाह हुआ. कांग्रेस विधायक का विवाह विनिता के रांची डीबडीह स्थित आवास पर हुआ.
विधायक नमन बिक्सल कोंगाडी परिणय सूत्र में बंधे, विनिता जोजो के साथ लिए सात फेरे - नमन बिक्सल कोंगाडी का विवाह
कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाडी और विनिता जोजो परिणय सूत्र में बंध गए. कोविड प्रोटोकोल के तहत और लाॅकडाउन के गाइडलाइन का पालन करते हुए 11 लोगों की उपस्थिति में नमन बिक्सल कोंगाड़ी और विविता का विवाह संपन्न हुआ.
![विधायक नमन बिक्सल कोंगाडी परिणय सूत्र में बंधे, विनिता जोजो के साथ लिए सात फेरे mla-naman-bixal-kongadi-married-with-vinita-jojo-in-ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11832476-thumbnail-3x2-ss.jpg)
विधायक नमन बिक्सल कोंगाडी की शादी
इसे भी पढे़ं: सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.'
कोविड प्रोटोकोल के तहत और लाॅकडाउन के गाइडलाइन का पालन करते हुए 11 लोगों की उपस्थिति में एक सादे समारोह में नमन बिक्सल कोंगाड़ी और विविता का विवाह संपन्न हुआ. कई नेता और आम लोग दोनों को लगातार शादी की बधाई दे रहे हैं. नमन विक्सल कोंगाड़ी पहली बार कांग्रेस की टिकट पर 2018 में उप चुनाव में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में वो दुबारा विधायक बने.