सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सिमडेगा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जलडेगा बांसजोर और ठेठईटांगर थाना क्षेत्रों में पुलिस की मिलीभगत से जुआ और नशा का कारोबार बड़े स्तर पर फल-फूल रहा है. सप्ताह में तीन दिनों तक इन क्षेत्रों में जुआ का बाजार सजता है.
ये भी पढ़ें-सदन में फिर गूंजा लचर बिजली व्यवस्था का मामला, सरकार का जवाब- 24 घंटे में दिखने लगेगा असर
इस संबंध में अवगत कराते हुए विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने लिखित सूचना पूर्व में भी एसपी को दी थी, लेकिन स्थिति वैसी ही बनी हुई है. कोलेबिरा विधायक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत करा चुके हैं. वहीं उनसे उचित कार्रवाई की मांग की है.
विधायक ने बताया कि कोलेबिरा के क्षेत्रों में इन दिनों बड़े स्तर पर स्कूली छात्र गांजा का सेवन कर रहे हैं, जिससे उनका भविष्य तो चौपट हो ही रहा है साथ ही क्षेत्र की शांति व्यवस्था भी भंग होने की आशंका है. नशा के लिए ये युवक छोटी-छोटी चोरी जैसे बकरी चोरी, हाट बाजार के दौरान छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया तो यह समाज के लिए खतरा बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि बांसजोर प्रखंड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर जुआ का कारोबार खुलेआम चलता है.
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल वो सिमडेगा से बाहर हैं, लौटने पर वे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे. हालांकि विधायक के आरोपों पर उन्होंने चुप्पी साध ली.