सिमडेगा:कोलेबिरा थाने (Kolebira Police Station) के कुलासोया गांव के रहने वाले प्रवीण सुरीन एक जनवरी से लापता थे. तीन दिनों से लापता इस युवक का शव मंगलवार की सुबह गांव से ही मिला है. बताया जा रहा है कि हत्यारों ने प्रवीण की हत्या कर कचरे के गड्ढे में शव को छिपा दिया था. पुलिस ने युवक के पिता मसीह सुरीन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. मसीह सुरीन ने हत्या का आरोप अपने पड़ोसी लियोनार्ड कंडुलना और तेलेस्फोर कंडुलना पर लगाया है. पुलिस ने परिजन के बयान पर एक आरोपी लियोनार्ड कंडुलना को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा के पुलिस जवान की गिरिडीह में मौत, पत्नी ने कहा तबीयत बिगड़ने से गई जान
प्रवीण के गायब होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की और रिश्तेदारों से भी पता किया. इसके बावजूद प्रवीण की कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद मसीह सुरीन ने कोलेबिरा थाना में अपहरण कर हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत की. कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच-पड़ताल शुरू की और मंगलवार की सुबह कुलासोया के लेवनत कंडुलना के घर के समीप कचरे के गड्ढे से शव बरामद किया. शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. युवक की बहन जेतरानी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि लियोनार्ड कंडुलना को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो घटना की सारी जानकारी उसने दे दी. लियोनार्ड की निशानदेही पर ही शव को बरामद किया है. एसडीपीओ डेविड ए डोडराय ने बताया कि पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की है. उन्होंने बताया कि हत्या करने वालों में दो लोग शामिल हैं. इसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरा तेलेस्फोर कंडुलना फरार है. तेलेस्फोर को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.