झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में हार्डवेयर दुकानदार के साथ बदमाशों ने कि मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - सरायकेला हार्डवेयर दुकानदार के साथ मारपीट

सरायकेला के कपाली ओपी क्षेत्र में एक हार्डवेयर दुकानदार के साथ बदमाश युवकों ने मारपीट की. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सीसीटीव के जरिए बदमाशों को ढूंढने में जुटी है

miscreants beat up the hardware shopkeeper in saraikela
हार्डवेयर दुकानदार के साथ बदमाशों ना किया मारपीट

By

Published : Apr 11, 2021, 9:26 AM IST

सरायकेला: कपाली ओपी क्षेत्र के टीओपी चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में बदमाश युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट की. इसमें में दुकानदार के दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें युवकों को साफ उत्पात मचाए देखा जा सकता है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- बाहर से क्लिनी लैब में ताला, भीतर लगी थी भीड़, जानें क्या चल रहा था खेल

ये है पूरा मामला

घटनाक्रम के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक हार्डवेयर दुकानदार ने दुकान में एसी की फिटिंग करवाई. एसी फिटिंग करने आए युवक की ओर से ठीक से फिटिंग नहीं किए जाने पर दुकानदार के बोलने पर युवक ने पहले बदतमीजी की और फिर बाद में मारपीट पर उतारू हो गया. इस घटना के बाद एकबार फिर स्थानीय युवकों का एक गुट मोहम्मद अशरफ के हार्डवेयर दुकान पर आ धमका और जमकर तोड़फोड़ करते हुए उनके दो भाइयों को मार कर घायल कर दिया और फिर वहां से चले गए. इधर घायल दुकानदार के भाइयों ने स्थानीय कपाली पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची कपाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने आए युवक 10 से 15 की संख्या में हथियार से लैस थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details