झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में रेलवे साइट पर उग्रवादियों ने किया हमला, पोकलेन को किया आग के हवाले - लेवी के लिए नक्सलियों का हमला

बानो थाना क्षेत्र के कनरवां स्टेशन पर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन को पीएलएफआई उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया है. मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

Militants attack railway site
Militants attack railway site

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 11:12 AM IST

सिमडेगा: जिले में रेलवे दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया है. वारदात सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के कनरवा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की देर रात अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार हथियारबंद उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है कि लेवी को लेकर पीएलएफआई उग्रवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:Giridih Crime News: भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं ने रखवाया था विस्फोटक, मंसूबे थे बेहद खौफनाक

जानकारी के अनुसार, पीएलएफआई के उग्रवादियों ने हटिया-राउरकेला रेल खंड के दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना बीती रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है. जब हथियारों से लैस पीएलएफआई उग्रवादियों ने कनरवां स्टेशन पहुंचकर रेल खंड के दोहरीकरण के कार्य में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. वहीं, हस्त लिखित पर्चा छोड़कर पंडित नमक उग्रवादी ने घटना के जिम्मेदारी ली है. घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि लेवी को लेकर पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है.

एसडीपीओ ने की हमले की पुष्टि: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई मामले की जांच में जुट गई. एसडीपीओ डेवीड द्रौड्राइ ने हमले की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस पर्चा जब्त कर लिया है. उग्रवादियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे इलाके में क्षेत्र में डर का माहौल है. बानो प्रखंड का क्षेत्र पीएलएफआई उग्रवादियों के लिए हमेशा से शॉफ्ट टारगेट रहा है. रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हमले से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Sep 2, 2023, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details