सिमडेगा: अनलॉक-1 के बीच सिमडेगा में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. गुरुवार को भी गोवा से सैकड़ों मजदूर कोलेबिरा पहुंचे. कोलेबिरा पहुंचने के बाद वे सभी मजदूर अपना स्वास्थ जांच कराने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे, जहां सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई. इसके बाद इन सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया.
गोवा से सिमडेगा पहुंचे प्रवासी मजदूर, किए गए होम क्वॉरेंटाइन - सिमडेगा में गोवा से पहुंचे प्रवासी मजदूर
सिमडेगा में गोवा से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर कोलेबिरा पहुंचे. कोलेबिरा पहुंचने के बाद सभी मजदूर अपनी स्वास्थ जांच कराने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे, जहां सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया.
सिमडेगा पहुंचे प्रवासी मजदूर
ये भी पढ़ें: कोडरमा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की खबर
यह सभी मजदूर कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली, छगरीबंधा, शिवनाथपुर गोबरधंसा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं. विदित हो कि लॉकडाउन के कारण बड़े शहरों में अधिकांश मजदूरों के रोजी-रोजगार के साधन चुके हैं. ऐसे में सभी मजदूर अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं. अब तक हजारों की संख्या में मजदूर सिमडेगा आ चुके हैं. सैकड़ों मजदूरों का आना अभी भी जारी है.