सिमडेगा: पिछले 2 जून को लौटे एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कुरडेग थाना क्षेत्र के बरटोली निवासी महावीर बैगा ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
सिमडेगा में एक प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या, नशे की हालत में उठाया कदम - प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या
सिमडेगा में 2 जून को लौटे एक प्रवासी मजदूर ने फांसी से लटककर अपनी जान दे दी. जानकारी के अनुसार वो नशे की हालात में घर पहुंचा था. इसी दौरान पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया.
![सिमडेगा में एक प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या, नशे की हालत में उठाया कदम migrant worker suicide in simdega, सिमडेगा में एक प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7580128-thumbnail-3x2-asa.jpg)
नशे की हालत में लौटा था घर
महावीर 2 जून को ही केरल से सिमडेगा लौटा था, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम महावीर गांव में आयोजित सरना पूजा में शामिल भी हुआ था. परिजनों ने बताया कि पूजा के बाद वह नशे की हालत में अपने घर लौटा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई और अपनी पत्नी बसंती देवी को गला दबाकर मारने की कोशिश करने लगा. महावीर की पत्नी किसी प्रकार जान बचाकर अपने रिश्तेदार के घर चली गई. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जब वह अपने घर वापस आयी तो अपने पति की लाश घर के पास पेड़ से लटका हुआ पाया, जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया.