सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाटोली पंचायत का गुड़गुड़ टोली ग्राम निवासी कार्तिक सिंह मानसिक रूप से बीमार था. सुबह 7 बजे वह घर से निकल कर गोवरधसा पहाड़ पर चढ़ गया. परिजन भी उसके पीछे-पीछे पहाड़ पर चढ़े, लेकिन तब तक कार्तिक सिंह ने पहाड़ से कूदकर आत्महत्या कर ली.
प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से था बीमार - सिमडेगा में व्यक्ति ने की आत्महत्या
सिमडेगा में मानसिक रूप से बीमार एक प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि व्यक्ति सुबह घर से निकल कर गांव के एक पहाड़ पर चढ़ गया था और वहां से कूदकर अपनी जान दे दी. वह कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र से लौटा था.
प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः बुधवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए, जिले में मरीजों की संख्या 343 हुई
इधर, कोलेबिरा पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मौके पर घटनास्थल पर नावटोली मुखिया कुनुल होरो मौजूद थी. मुखिया ने बताया कि कुछ दिन पहले यह प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से लौटा था.