सिमडेगाः कुरडेग थाना क्षेत्र के गढ़ियाजोर में मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम येसू सहाय है. येसू का मानसिक संतुलन करीब 20 वर्षों से खराब था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पहले भी कुएं में कूदकर जान देने का प्रयास कर चुका था जिसे उस वक्त ग्रामीणों के सहयोग से बचाया गया था.
मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने की आत्महत्या, पहले भी की थी कोशिश - सिमडेगा में व्यक्ति ने की आत्महत्या
सिमडेगा में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. व्यक्ति का पिछले 20 सालों से ही मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन परिजनों ने बचा लिया था.
व्यक्ति ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें-बीजेपी कार्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया गया याद
येसू की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना की सूचना परिजनों को सुबह मिली जब येसू कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा था. इसके बाद स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई. थाना प्रभारी मोहन बैठा ने दल बल के साथ पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.