झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: प्रशासन ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक, अंधविश्वास को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील - सिमडेगा में अंधविश्वास

सिमडेगा के जिला प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस बैठक में सर्पदंश, अंधविश्वास, मानव तस्करी पर विस्तृत चर्चा की गई. एसडीओ ने अंधविश्वास को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की.

meeting held with religious leaders in simdega
धर्मगुरुओं के साथ बैठक

By

Published : Oct 23, 2020, 1:12 PM IST

सिमडेगा: जिले के धर्मगुरुओं की बैठक एसडीओ महेंद्र कुमार के सभाकक्ष में आयोजित की गई. जिसमें सर्पदंश, अंधविश्वास, मानव तस्करी पर विस्तृत चर्चा की गई. इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों के अनुपालन पर विचार विमर्श किया गया.

एसडीओ ने कहा कि सर्पदंश के मामले सामने आने पर अविलंब मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाए. इसके साथ ही बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को सूचित करें. सभी धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग आगे आकर सर्पदशं से पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने में सहयोग करें. सर्पदंश के बाद ग्रामीण अंधविश्वास के चक्कर में समय की बर्बादी करते है. जिसके कारण पीड़ित व्यक्ति की हालत काफी दयनीय हो जाती है. आम-जन सर्पदंश के बाद अंधविश्वास के चक्कर में न पड़े इसके लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही.

ये भी पढ़े-वजूद खो रहा साहिबगंज का पान, कोरोना और लॉकडाउन ने तोड़ी किसानों की कमर

इसके साथ ही मानव तस्करी जैसे मामलों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए जिले के किशोरियों को ट्रैफिकिंग होने से बचाने की आवश्यकता है. जिस पर धर्मगुरुओं ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details