सिमडेगा:एक साल पहले देश के जवानों के साथ हुआ वह दर्दनाक हादसा आज भी देशवासियों के दिलों में चोट पहुंचाता है. 14 फरवरी 2019 का वह दिन जब देश के 40 जवानों को आतंकवादियों ने धोखे से हमला कर मौत की नींद सुला दिया था. ऐसी खबर जहां किसी की पत्नी, किसी की मां, तो किसी के बच्चे के साथ साथ पूरा देश रोया था.
पूर्व सीएम ने की थी कई घोषनाएं
इसमे सिमडेगा जिले के विजय सोरेंग भी शामिल थे. घटना के बाद घोषणाएं तो बहुत हुई.परंतु पुलवामा हमले के एक साल पूरे होने के बावजूद उनके परिजन अब तक सरकारी सुविधा से वंचित हैं. जिस कारण शहीद विजय सोरेंग की पत्नी विमला देवी हाट बाजार में सब्जी बेचने को मजबूर हैं. आखिर देश के लिए शहीद हुए जवान के परिजनों के साथ ऐसा सलूक क्यों? बता दें कि पूर्व सीएम रघुवर दास और उनके कुछ मंत्रियों ने एक माह का वेतन देने की बात कही थी. इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण यह मामला फंसा हुआ है. उन्होंने बताया कि घोषित और सरकारी लाभ मिलाकर लगभग 2 करोड़ की राशि है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल