सिमडेगा: जिला में गिर्दा ओपी क्षेत्र के महतो टोली में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसमें एक विवाहिता ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. महिला का नाम लीलावती देवी बताया जा रहा है, जिसकी शादी देवलाल महतो नामक युवक से 2 साल पहले ही हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अंशु कुमार पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाला गया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इसके साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-धनबादः संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, घटना के बाद पति फरार
मृतका के पति देवलाल महतो ने बताया कि वह अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी लीलावती देवी कब उठी और उसके कब कुएं में कूदकर जान दे दी. इसकी जरा भी भनक उसे नहीं लगी. मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाप्रभारी अंशु कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही. पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की वजह साफ हो सके.
अब तक की पुलिसिया जांच या बयान में किसी तरह की विवाद की बात सामने नहीं आई है और ना ही परिजन इस बाबत कुछ स्पष्ट बता पा रहे हैं. परिजनों के अनुसार विवाद जैसी किसी तरह की स्थिति नहीं थी. विवाहिता ने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर वो भी हैरान हैं.