झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Simdega: रथ यात्रा से लौट रहे लोग हुए हादसे का शिकार, आपस में कई बाइक की हुई टक्कर - कोलबिरा थाना क्षेत्र

सिमडेगा में सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी (injured in road accident) हुए हैं. लोग रथ यात्रा से लौट रहे थे, (road accident in Simdega) इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही चार पहिया वाहन के बेकाबू होने की वजह से कई बाइक आपस में टकरा गए. कोलबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा बानो मुख्य पथ पर ये हादसा हुआ है.

many people injured in road accident in Simdega after returning from Rath Yatra
सिमडेगा में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jul 2, 2022, 7:56 AM IST

सिमडेगाः जिला के कोलबिरा थाना क्षेत्र में रथ यात्रा देखकर घर लौट रहे आधा दर्जन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार (road accident in Simdega) हुए हैं. इन सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घायलों में एक महिला भी शामिल है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Road accident in Ramgarh: पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन की मौत, 12 जख्मी

सिमडेगा जिला के कोलेबिरा बानो मुख्य पथ में डुंगडुंग मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हुई है. शुक्रवार देर शाम हुए इस सड़क हादसे में आधा दर्जन ग्रामीण घायल हुए हैं. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कोलेबिरा से रथ यात्रा देखकर कई लोग अपने घर लौट रहे थे. ये सभी अपनी बाइक में सवार थे. जैसे ही सभी मोटरसाइकिल डुंगडुंग मोड़ के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से एक चार पहिया वाहन आ रही थी. इसी क्रम में सभी मोटरसाइकिल सवार लोगों ने नियंत्रण खो दिया और आपस में इनकी बाइक की टक्कर हो गयी. कई मोटरसाइकिल के आपस में टकरा जाने से सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सड़क हादसे में जख्मी लोग

सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कोलेबिरा थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. जवानों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी. इस हादसे में घायल हुए लोगों में अर्पित प्रधान, अजय हेमरोम, अनुज हेमरोम, मनजीत बागे, मंगल कुंडू सभी झप्ला एरेंगा जरिया ग्राम के निवासी हैं. इनके अलावा एक महिला लक्ष्मी देवी घायल भी हो गयी हैं. सामुदायिक केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर केके शर्मा एवं स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा सभी का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details