झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, चालक को 1 किलोमीटर घसीटा

सिमडेगा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ट्रक चालक ने स्कूटी को ठोकर मार दी और इसके बाद स्कूटी सवार व्यक्ति को एक किलोमीटर तक घसीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

man-injured-in-road-accident-in-simdega
सिमडेगा में ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर

By

Published : Nov 24, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 4:23 PM IST

सिमडेगा: जिले में मंगलवार को बड़ी ह्रदय विदारक दुर्घटना घटी. एनएच-143 पर पुलिस केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर हेलेननुर के समीप शहर की तरफ आ रही एक मालवाहक ट्रक ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गये और घायल सुबोध श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति उसी ट्रक में फंसा रह गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः रेडियो खांची देगा बच्चों के पोषण की जानकारी, मिला और एक नया प्रोजेक्ट

स्थानीय लोग ट्रक रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार को कम नहीं किया. इसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर सदर थाने के पास ट्रक को रोका और ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी. इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर बाहर कर दिया. घायल का नाम सुबोध श्रीवास्तव है और वह सिमडेगा के तामड़ा गांव का रहने वाला है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details