सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली में वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जामटोली निवासी तीन व्यक्ति और कुसुमटोली खुटियारी निवासी एक व्यक्ति खेतों में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई.
एक की मौत
वहीं, बारिश से बचने के लिए सभी सड़क के पास बने झोपड़ी में चले गए तभी झोपड़ीनुमा घर पर बिजली गिरी. जिससे जामटोली के अलबिस टेटे की मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन लोग बालेश्वर सिंह, निर्मल डुंगडुंग और सुमन टेटे झुलस गए, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.