सिमडेगा: झारखंड सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम का महागठबंधन के नेताओं ने बहिष्कार किया है, जिसमें सतारूढ़ दल के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केशरी, झामुमो जिलाध्यक्ष किशोर डांग, पूर्व विधायक बसंत लोंगा सहित कई लोग शामिल हैं.
सिमडेगा परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने कहा कि सरकार की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आमंत्रित न कर उनकी उपेक्षा की गई है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पार्टी से सिर्फ दो लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, जो सरासर गलत है. यह आमंत्रण भी कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व किया गया, प्रशासन का यह रवैया समझ से परे है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बीजेपी समर्थित सरकार के वक्त वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित होते थे. सरकारी कार्यक्रम को बीजेपी मय बनाकर संपन्न किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष महागठबंधन की सरकार की ओर से मनाए जा रहे हैं वर्षगांठ कार्यक्रम में प्रशासन ने उन्हें आमंत्रित नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की.