सिमडेगा: महिला थाना के सार्थक प्रयास से एक बच्चे को उसका पिता मिल गया और एक लड़की को उसका पति और परिवार. मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सलगापोंछ मटकूपा का है. यहां के लालू महतो का प्रेम प्रसंग बीते करीब 3 वर्षों से भी अधिक समय से इसी थाना क्षेत्र की एक लड़की के साथ चल रहा था. शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार लड़की का यौन शोषण किया. इसी दौरान लड़की मां भी बन गई, लेकिन लालू महतो ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी.
थाने में गूंजी शहनाई! प्रेमी जोड़े की शादी में पुलिसकर्मी बने बाराती
सिमडेगा में एक प्रेमी युवक की शादी थाना परिसर में करवाई गई. दरअसल महिला थाना में लड़की ने शिकायत की थी कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, जिसके बाद उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया है. मामला सामने आने के बाद महिला थाना प्रभारी ने आरोपी युवक को थाने बुलाया और दोनों की सहमती से शादी कराई गई.
ये भी पढ़ें:'कल मेरी शादी है, तुम आना और मेरी मांग भर देना..' वो आया.. जानें फिर क्या हुआ
पीड़िता के आवेदन के बाद सिमडेगा महिला थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए युवक को थाने लाई, जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम ने सदर थाना परिसर के मंदिर में ही दोनों की शादी कराई. महिला थाना पुलिस की वजह से जहां दोनों पक्ष कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने से बच गए. वहीं दो परिवारों का रिश्ता भी आपसी सहमति से बरकरार रह गया. शादी के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, पूना बेसरा, बाबूलाल सहित दोनों पक्ष के परिवार वाले मौजूद रहे.