झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Simdega News: सिमडेगा में 33 केवीए लाइन मरम्मत के दौरान लाइनमैन को लगा करंट, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - उपायुक्त आर रॉनिटा

सिमडेगा में बिजली लाइन मरम्मत कार्य के दौरान करंट लगने से एक बिजली विभाग का कर्मी झुलस गया है. वहीं घटना के बाद लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-April-2023/jh-sim-01-lineman-injured-by-electrocution-vis-byte-jh10018_10042023114935_1004f_1681107575_171.jpg
Lineman Got Electrocuted During Line Repair

By

Published : Apr 10, 2023, 1:37 PM IST

सिमडेगा:जिले के जोराम-बांसजोर 33 केवीए लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया है. घटना सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे की है. वहीं करंट लगने के बाद गंभीर रूप से झुलसे जोसेफ खलखो को गंभीर अवस्था में सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं-Simdega News: सिमडेगा में दिशा की बैठक, आदर्श ग्राम योजना के तहत 250 गांवों का चयन

मरम्मत के पूर्व शटडाउन लेने के बावजूद लगा करंटः जानकारी के अनुसार विद्युत कार्यपालक अभियंता विशेश्वर मरांडी के निर्देश पर लाइनमैन जोसेफ खलखो अपने एक अन्य साथी के साथ 33 केवीए लाइन की मरम्मत के लिए गया हुआ था. मरम्मत से पूर्व उसने शटडाउन लिया था लेकिन जैसे ही वह विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन की मरम्मत करने लगा उसे करंट लग गया.

विद्युत विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवालः इस घटना के बाद सिमडेगा विद्युत विभाग सवालों के घेरे में हैं. लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर जब शटडाउन लिया गया तो बिना सूचना के विद्युत प्रवाह कैसे किया गया. लाइनमैन को करंट कैसे लगी. क्या विद्युत चालू करने से पूर्व मरम्मत की पुष्टि कर ली गई थी. किसकी लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई है.

रामनवमी जुलूस के दौरान भी लापरवाही आयी थी सामनेः बताते चलें कि विद्युत विभाग की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी रामनवमी के दिन बड़ी घटना होते-होते बच गई थी. जब रामनवमी जुलूस सामटोली स्थित पारिस मैदान के समीप पहुंचा था, इसी दौरान विद्युत विभाग द्वारा जुलूस के लौटने की पुष्टि किए बिना बिजली चालू कर दी गई थी. जिस कारण अचानक महावीरी झंडा के संपर्क में आकर विद्युत तार में आग लग गई थी. जिससे वहां भगदड़ मच गई थी हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई.

11 हजार वोल्ट विद्युत तार के संपर्क में आने से घटना होने का अनुमानः बताते चलें कि विद्युत विभाग की कार्यशैली के कारण आम लोगों का जीवन खतरे में है. जबकि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में स्पष्ट रूप से जुलूस की समाप्ति तक बिजली बंद रखने के निर्देश उपायुक्त आर रॉनिटा द्वारा दिए गए थे. इस मामले पर एनएम कुल्लू लाइनमैन ने बताया कि सूचना के उपरांत जोसेफ मरम्मत के लिए गया हुआ था. इसी दौरान करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया है. हालांकि उसने कहा कि 33 केवीए लाइन चालू नहीं किया गया था. शायद 11 हजार विद्युत तार 33 केवीए के संपर्क में आया होगा. जिस कारण ऐसी घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details