सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव मंगलवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के पास स्थित पुस्तकालय भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्टडी रूम, पुस्तकालय में रखी पुस्तकें और जर्जर बिल्डिंग को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुस्तकालय भवन का शीघ्र सौंदर्यीकरण कराए. इसके साथ ही कैंपस में स्टडी रूम के साथ साथ कंप्यूटर कक्ष का भी निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे.
यह भी पढ़ेंःग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को बनाया बंधक, एसपी को बुलाने की कर रहे मांग
बच्चों को बैठने के लिए होगी समुचित व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि पुस्तकालय में बच्चों को बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. पुस्तकालय का लाभ बच्चे उठाए. इसको लेकर स्टडी रूम बनाया जाएगा. इसके साथ ही पुस्तकालय को डिजिटलाइज करना है. इसे लेकर संबंधित अधिकारी को कंप्यूटर कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें.