झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः पुस्तकालय भवन का जल्द होगा सौंदर्यीकरण, स्टडी रूम के साथ बनेगा कंप्यूटर कक्ष - Construction of a mini water tower and toilet in the library campus

सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव मंगलवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के समीप स्थित पुस्तकालय भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि स्टडी रूम बनाने के साथ साथ डिजिटलाइज भी किया जाएगा.

सिमडेगा
पुस्तकालय भवन का निरीक्षण करते सिमडेगा उपायुक्त

By

Published : Mar 23, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:31 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव मंगलवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के पास स्थित पुस्तकालय भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्टडी रूम, पुस्तकालय में रखी पुस्तकें और जर्जर बिल्डिंग को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुस्तकालय भवन का शीघ्र सौंदर्यीकरण कराए. इसके साथ ही कैंपस में स्टडी रूम के साथ साथ कंप्यूटर कक्ष का भी निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को बनाया बंधक, एसपी को बुलाने की कर रहे मांग

बच्चों को बैठने के लिए होगी समुचित व्यवस्था

उपायुक्त ने बताया कि पुस्तकालय में बच्चों को बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. पुस्तकालय का लाभ बच्चे उठाए. इसको लेकर स्टडी रूम बनाया जाएगा. इसके साथ ही पुस्तकालय को डिजिटलाइज करना है. इसे लेकर संबंधित अधिकारी को कंप्यूटर कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें.

पीने के पानी को लेकर बनाया जाएगा जल मीनार

इतना ही नहीं, उपायुक्त ने पुस्तकालय कैंपस में एक मिनी जल मीनार और शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बताया कि बिजली को लेकर पुस्तकालय भवन के छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, ताकि बिजली की निर्बाध आपूर्ती हो सकें.

देखरेख के अभाव में भवह हो गया था जर्जर

जिले में एकमात्र पुस्तकालय भवन है, जो अबतक जर्जर है. उपायुक्त के निर्देश पर सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जाएगा, जिसका लाभ जिले के छात्र-छात्राओं को मिलेगा. बताया जा रहा है कि पुस्तकालय भवन में पहले सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संचालित किया जा रहा था. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अपने नये भवन में चला गया, तो देखरेख के अभाव में पुस्तकालय भवन जर्जर हो गया.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details