झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 27, 2022, 12:56 PM IST

ETV Bharat / state

सिमडेगा में विधिक जागरुकता-सह-सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, 12 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

सिमडेगा में विधिक जागरुकता-सह-सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें जरूरतमंदों के बीच 12 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिमडेगा डीसी समेत अन्य ने शिविर में उपस्थित होकर परिसंपत्तियों का वितरण एवं योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया.

legal awareness cum empowerment camp
legal awareness cum empowerment camp

सिमडेगा:झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन सिमडेगा के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरुकता-सह-सशक्तिकरण शिविर का आयोजन शहर के नगर भवन में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और राष्ट्रगान गान गाकर किया गया. शिविर में जरूरतमंदों के बीच 12 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया है.

इसे भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन का एलान, 15 अगस्त से पहले लागू करेंगे पुरानी पेंशन योजना

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा मो. रिजवान अहमद, उपायुक्त सिमडेगा आर रॉनीटा, एसपी सौरभ कुमार, सीजीएम आनंद मणि त्रिपाठी, उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार ने विधिक जागरुकता-सह-सशक्तिकरण शिविर में उपस्थित होकर परिसंपत्तियों का वितरण एवं योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजना एवं कानून बनाया जाता है. विधिक जागरुकता-सह-सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य आम जन, महिलाओं, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति जैसे समुदायों को योजना से सीधे आच्छादित करने और कानून एवं योजना के प्रति जागरूक करना है. जिला प्रशासन का विधिक जागरुकता-सह-सशक्तिकरण शिविर में सराहनीय योगदान है. उपायुक्त सिमडेगा ने कहा कि विधिक जागरुकता-सह-सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य लोगों को उसके कानूनी अधिकार के प्रति जागरूक एवं शिक्षित करना है. साथ ही साथ सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर लोगों को लाभ पहुंचाना है.

देखें वीडियो

शिविर में कृषि, आपूर्ति, शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, जलछाजन, ग्रामीण विकास, नगर परिषद्, पशुपालन, श्रम, मत्स्य, जेएसएलपीएस, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया. पशुपालन विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर दो दुधारू गाय की योजना हेतु 1,02,225 रूपये का चेक वितरण किया गया. श्रम विभाग के द्वारा निबंधन प्रमाण पत्र दिया गया. मत्स्य विभाग के ग्रो आउट तालाब निर्माण, मोटर साईकिल के साथ आईस बॉक्स, आईस बॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन, पिकअप वैन हेतु योजना की राशि कुल 13,15,000 रूपये का चेक वितरण किया गया. वहीं जेएसएलपीएस के द्वारा 200 सखी मंडल के बीच 1,00,00,000 रूपये का चेक वितरण किया गया. कृषि विभाग के द्वारा बीज विनिमय योजना के तहत धान बीज का वितरण किया गया. कैश क्रेडिट लिंकेज योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना, बिरसा हरित बागवानी योजना, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मेड़बंदी, टीसीबी, कूप निर्माण योजना का लाभ दिया गया. हाईब्रीड धान बीज का वितरण किया गया. नगर परिषद् के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना तथा आपूर्ति विभाग के द्वारा धोती-साड़ी योजना, और बाल विकास परियोजना से ट्राईसाइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया गया. विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना का लाभ दिया गया. ट्रैक्टर का भी वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details