सिमडेगा: कभी अपने आतंक से लोगों के बीच दहशत फैलाने वाला अपराधी पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते कई वर्षों से वांछित रहे इस अपराधी की तलाश सिमडेगा पुलिस को लंबे समय से थी. पहाड़ी चीता गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह का लगभग सफाया हो चुका है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, 8 एमएम का तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि बोलबा थाना क्षेत्र के तलमंगा जंगल में बीते 21 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान इसका एक साथी मारा गया था और दो गिरफ्तार हुए थे, जिसके बाद चरका फरार चल रहा था. इस पर पहले से ही सिमडेगा में रंगदारी, हत्या, लूट आदि के कुल 7 मामले दर्ज है. वहीं पड़ोसी जिला गुमला में भी इस पर दो मामले दर्ज हैं. इस वांछित अपराधी की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी, जिसे सिमडेगा-गुमला सीमा से गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक ने 15 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस, पढ़ें ये बड़ी वजह