झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका गिरफ्तार - सिमडेगा में पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सिमडेगा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दहशत फैलाने वाले अपराधी पहाड़ी चीता गिरोह के सरगना चरका को गिरफ्तार कर लिया है.

leader of pahari chitah gang arrested in simdega
leader of pahari chitah gang arrested in simdega

By

Published : Oct 18, 2020, 8:45 PM IST

सिमडेगा: कभी अपने आतंक से लोगों के बीच दहशत फैलाने वाला अपराधी पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते कई वर्षों से वांछित रहे इस अपराधी की तलाश सिमडेगा पुलिस को लंबे समय से थी. पहाड़ी चीता गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह का लगभग सफाया हो चुका है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, 8 एमएम का तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

देखें पूरी खबर
क्या है पुलिस का कहना

पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि बोलबा थाना क्षेत्र के तलमंगा जंगल में बीते 21 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान इसका एक साथी मारा गया था और दो गिरफ्तार हुए थे, जिसके बाद चरका फरार चल रहा था. इस पर पहले से ही सिमडेगा में रंगदारी, हत्या, लूट आदि के कुल 7 मामले दर्ज है. वहीं पड़ोसी जिला गुमला में भी इस पर दो मामले दर्ज हैं. इस वांछित अपराधी की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी, जिसे सिमडेगा-गुमला सीमा से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक ने 15 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस, पढ़ें ये बड़ी वजह

ये लोग रहे मौजूद

एसपी ने बताया कि चरका की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें रंजीत उरांव, योगेंद्र सिंह तथा टेक्निकल सेल के भी पुलिसकर्मी शामिल थे.

खुशी-खुशी बिताएं जीवन

इस कामयाबी के लिए एसपी ने इंस्पेक्टर दयानंद कुमार सहित टेक्निकल टीम के लोगों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. एसपी ने इस दौरान एसपी ने कहा कि अपराधी हो या उग्रवादी वह सरेंडर कर सरकार की पॉलिसी का लाभ उठाएं और खुशी-खुशी अपना जीवन बिताएं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details