झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल पर सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है कोबांग डैम, प्रशासन ने किए सभी इंतजाम

सिमडेगा के पाकरटांड प्रखंड में स्थित कांसजोर जलाशय में हर साल नव वर्ष के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग घूमने अपने परिवार, प्रियजनों साथ पहुंचते हैं. सैलानियों को किसी तरीके की परेशानी न हो और नया साल अच्छे से मना सकें, इसे लेकर प्रशासन ने काफी व्यवस्था की है.

Kobang Dam
कोबांग डैम

By

Published : Dec 29, 2020, 5:32 PM IST

सिमडेगा:जिले के पाकरटांड प्रखंड में स्थित कांसजोर जलाशय में नववर्ष के स्वागत के लिए सिमडेगा जिले के अलावा पड़ोसी जिला गुमला, लोहरदगा तथा पड़ोसी राज्य ओडिसा और छत्तीसगढ़ के लोग भी नया साल मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. सैलानियों की सुविधा के लिए आसपास के ग्रामीणों की ओर से कुछ नाव रखी गईं हैं, जिससे लोगों को जलाशय के भ्रमण में सुविधा हो.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सुरक्षा की दृष्टि से कोबांग डैम से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर थाना स्थापित है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. थाना प्रभारी अमित कुमार कहते हैं कि नव वर्ष पर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा देना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है.

पढ़ें-गुजरात : भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने दिया इस्तीफा

साल भर जलाशय से खेती

कोबांग डैम से निकलने वाली नहर आसपास के क्षेत्रों में फैली हुई है, जिससे इन क्षेत्रों के कई ग्रामीण व किसान सब्जी आदि की खेती साल भर करते हैं. नव वर्ष पर घूमने जाने वाले सैलानी क्षेत्र की हरियाली देखकर काफी सुखद अनुभव करते हैं. सैकड़ों एकड़ में फैले इस जलाशय की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भविष्य में सिमडेगा जिला मुख्यालय सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति किए जाने की भी योजना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details