झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहर के बीचों-बीच से ठेकेदार का अपहरण, पुलिस ने ऐसे कराया मुक्त - सिमडेगा पुलिस

सिमडेगा जिले के प्रिंस चौक के पास से ठेकेदार का अपहरण कर लिया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को मुक्त कराया और चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया.

ठेकेदार (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 25, 2019, 9:53 PM IST

सिमडेगा: शहर के प्रिंस चौक से दिनदहाड़े एक शख्स का अपहरण कर लिया गया. हालांकि कुछ ही घंटों में पुलिस ने अगवा होने वाले व्यक्ति को बरामद कर लिया है.

मारपीट कर ले गए थे साथ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगवा व्यक्ति बोलबा निवासी उपेंद्र सिंह बताया जा रहा है. जो ठेकेदारी का भी काम करता है. उपेंद्र प्रिंस चौक अपने स्कॉपियो में आया हुआ था. इसी दौरान कुछ युवक आए और मारपीट कर उसे अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें-बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 8 बाइक के साथ 3 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

चार अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और आखिर पालकोट घाटी के पास अगवा व्यक्ति को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है, जो बाहर के जिलों से बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details