झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में मूक-बधिर बच्चा अगवा, 4 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त - सिमडेगा में अपहृत बच्चा बरामद

सिमडेगा में अपराधियों ने एक मूक-बधिर बच्चे का अपहरण कर लिया. शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और कुछ ही घंटे बाद बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया.

Kidnapping of deaf child in Simdega
बच्चा अगवा मामले में तीन गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 7:41 PM IST

सिमडेगा: जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के चटक टोली गांव में रविवार शाम अज्ञात अपराधियों ने एक मूक-बधिर बच्चे का अपहरण कर लिया था. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रात 9 बजे ही बच्चे को सकुशल रिहा करवा लिया.

जानकारी देते एसपी

ये भी पढ़ें-शादी की नियत से एक नाबालिग का अपहरण, आरोपी की तलाश में पुलिस

पुलिस ने दिखाई सक्रियता

राजेश सिंह के 5 वर्षीय मूक-बधिर बेटा संजय सिंह का रविवार शाम को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद अपहरणकर्ता फोन कर दो लाख रुपए रंगदारी की मांग की. तत्काल परिजनों ने मामले की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही बानो और कोलेबिरा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई. खुद पुलिस अधीक्षक ने पूरे ऑपरेशन का मोर्चा संभाला और छापेमारी अभियान शुरू कर दी.

बच्चे की सकुशल रिहाई

पुलिस अपराधियों को ढूंढते-ढूंढते लचरागढ़ मिशन के पास पहुंच गई, जहां अपराधी बच्चे को लेकर छिपे हुए थे. अपराधियों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो अपराधी बच्चे को झाड़ी में छोड़कर वहां से भाग गए. पुलिस ने बच्चे की सकुशल रिहा कराते हुए अपराधियों का एक स्कूटी जब्त किया है, साथ ही तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details