झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में 20 अक्टूबर को गरजेंगे JVM सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, जनादेश यात्रा की होगी शुरुआत - सिमडेगा में होगा जनादेश यात्रा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसे लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव को लेकर झाविमो 20 अक्टूबर को सिमडेगा में जनादेश यात्रा करने जा रहा है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद है.

झाविमो करेगी जनादेश यात्रा

By

Published : Oct 13, 2019, 10:11 AM IST

सिमडेगा:कुलुकेरा स्कूल मैदान में जनादेश यात्रा के तहत 20 अक्टूबर को 11 बजे झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मूख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एक सभा को संबोधित करेंगे. झाविमो कार्यकर्ता सभा को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयारियों में जुटे हुए हैं.

जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है. राज्य की जनाता बाबूलाल जी के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:-झामुमो ने की सीएम के ऊपर तल्ख टिप्पणी, कहा- पहले गुरुजी पितातुल्य थे और अब गुरुघंटाल हो गए

तुलसी साहू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही राज्य का संपूर्ण विकास होगा. उन्होंने यह भी दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता झाविमो को ही पूर्ण बहुमत देने जा रही है. तुलसी साहू ने 20 अक्टूबर को होने वाली जनादेश यात्रा में लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details