झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा की बेटियों की बदौलत जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की बादशाहत बरकरार, चिली को किया पराजित - जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत

सिमडेगा की बेटियों की बदौलत जूनियर भारतीय महिला टीम ने 6वेंं और अंतिम मैच में सीनियर चिली टीम को 2-1 से पराजित कर दिया है. इसके साथ ही प्रतियोगिता में पांचवीं जीत भी भारत के नाम दर्ज करा ली है.

junior indian women hockey team won match against team chile
भारतीय टीम ने दर्ज की पांच जीत

By

Published : Jan 25, 2021, 12:21 PM IST

सिमडेगा:जिले की बेटियों के गोल से जूनियर भारतीय टीम को पांचवीं जीत मिली है. चिली सीनियर टीम को झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंग के दो गोल की बदौलत आज अंतिम मैच में 2-1 से पराजित किया. चिली पर दौरे पर गईं जूनियर भारतीय महिला टीम ने आज अपने 06वेंं और अंतिम मैच में सीनियर चिली टीम को 2-1 से पराजित कर प्रतियोगिता में पांचवीं जीत दर्ज की.


भारतीय टीम ने दर्ज की पांच जीत
आज के मैच में सिमडेगा की ब्यूटी डुंगडुंग ने दोनों गोल कर टीम को 2-1 से जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने पांचवी जीत दर्ज की है, जिसमें झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा. प्रतियोगिता में कुल 16 गोल हुए हैं, जिसमें झारखंड की बेटियों ने कुल 10 गोल किए. प्रतियोगिता में कुल 24 खिलाड़ियों का दल गया है, जिसमें झारखंड के तीन खिलाड़ी सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग हैं.

प्रतियोगिता में ब्यूटी डुंगडुंग ने कुल 5 गोल, संगीता कुमारी ने कुल 4 गोल एवं सुषमा कुमारी ने एक गोल किया. इस तरह प्रतियोगिता के कुल 16 में से 10 गोल सिमडेगा की बेटियों के नाम रहे, जो अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है. सिमडेगा जिले के जंगलों पहाड़ों से निकलकर चिली तक में फतह करने वाली बेटियों को खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

इसे भी पढे़ं-जननायक कर्पुरी ठाकुर की जयंती मनाई गई, प्रतिमा का किया गया अनावरण


अपने आप को फिट रखकर इन बेटियों ने देश का मान बढ़ाया
कोरोना महामारी के कारण सभी खेल छात्रावास और खेल की गतिविधियां बंद हो गईं थीं. ये बेटियांं भी इससे प्रभावित थी और अपने घरों में कैद हो गईं थीं, लेकिन वे निराश नहीं हुईं और अपने गांव के ही खेत खलियान में अभ्यास कर अपने आप को फिट रखा. हॉकी झारखंड और हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी इनके घरों तक हमेशा पहुंचकर इन्हें प्रोत्साहन देते रहे, जिससे इन्होंने अपने आत्मविश्वास बरकरार रखा और आज पूरी दुनिया में झारखंड का डंका बजा रही हैं.

इससे बढ़कर क्या होगा जब 24 सदस्यों वाली जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने कुल 16 गोल किए उसमें झारखंड की सिर्फ तीन बेटियां सुषमा, संगीता और ब्यूटी ने 10 गोल किए हैं, जो अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है. जिन बेटियों के घर तक पहुंचने के पथ न हो, शुद्ध पेयजल के लिए कोई नल न हो, बिजली के लिए ढिबरी पर निर्भर रहना हो और पौष्टिक आहार के लिए जंगली साग के पत्तों पर निर्भर होना हो वह बेटियां जब इस तरह से सफलता हासिल करती हैं, तो इसकी तुलना अन्य राज्यों से नहीं की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details