सिमडेगा:जिले की बेटियों के गोल से जूनियर भारतीय टीम को पांचवीं जीत मिली है. चिली सीनियर टीम को झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंग के दो गोल की बदौलत आज अंतिम मैच में 2-1 से पराजित किया. चिली पर दौरे पर गईं जूनियर भारतीय महिला टीम ने आज अपने 06वेंं और अंतिम मैच में सीनियर चिली टीम को 2-1 से पराजित कर प्रतियोगिता में पांचवीं जीत दर्ज की.
भारतीय टीम ने दर्ज की पांच जीत
आज के मैच में सिमडेगा की ब्यूटी डुंगडुंग ने दोनों गोल कर टीम को 2-1 से जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने पांचवी जीत दर्ज की है, जिसमें झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा. प्रतियोगिता में कुल 16 गोल हुए हैं, जिसमें झारखंड की बेटियों ने कुल 10 गोल किए. प्रतियोगिता में कुल 24 खिलाड़ियों का दल गया है, जिसमें झारखंड के तीन खिलाड़ी सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग हैं.
प्रतियोगिता में ब्यूटी डुंगडुंग ने कुल 5 गोल, संगीता कुमारी ने कुल 4 गोल एवं सुषमा कुमारी ने एक गोल किया. इस तरह प्रतियोगिता के कुल 16 में से 10 गोल सिमडेगा की बेटियों के नाम रहे, जो अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है. सिमडेगा जिले के जंगलों पहाड़ों से निकलकर चिली तक में फतह करने वाली बेटियों को खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.