झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सैंटियागो चिली में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगायी हैट्रिक, चिली के मुख्य सीनियर टीम को हराया - Simdega Hockey Association

सिमडेगा की बेटियों के बेहतर खेल की बदौलत सेंटियागो चिली में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने हैट्रिक लगाई. इस मैच में चिली के मुख्य सीनियर टीम को जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3-2 से पराजित किया.

Junior Indian women hockey team put a hat-trick in  Santiago Chile
जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम

By

Published : Jan 21, 2021, 1:48 PM IST

सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सिमडेगा की बेटियों के बेहतर खेल और प्रदर्शन की बदौलत सेंटियागो चिली में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने हैट्रिक लगाई. इस मैच में चिली के मुख्य सीनियर टीम को जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3-2 से पराजित किया. विदित हो कि जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूर्व में भी जूनियर चिल्ली टीम को 5-3 और 4-2 से पराजित कर चुकी है.

संगीता कुमारी

ये भी पढ़ें-डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

इस टीम में झारखंड की तीन बेटियां संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग और सुषमा कुमारी खेल रही है. टीम की स्ट्राइकर संगीता और ब्यूटी लगातार गोल कर अपना बेहतर प्रदर्शन दे रही है. भारतीय टीम की जीत पर सिमडेगा हॉकी संघ ने शुभकामना दी है. इस मैच में सिमडेगा की बेटी संगीता कुमारी ने 1 गोल किया जबकि हरियाणा की दीपिका और मिजोरम की दिकी ने 1-1 गोल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details