सिमडेगा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन अपने बदलाव यात्रा के दौरान सिमडेगा पहुंचे. जहां वे लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन का सौदा कॉरपोरेट घरानों के साथ कर षडयंत्र के तहत आदिवासियों को उनकी जगहों से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनावों में किस पार्टी को मिले कितने वोट, किसका बढ़ा जनाधार
'भाषणबाजी करती है बीजेपी'
हेमंत ने कहा झारखंड के वीरों का अपमान करना बीजेपी की पहचान है. स्वयं को आदिवासियों का हितैषी बताते हुए उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा की शुरूआत सिद्धू-कान्हू जैसे झारखंडी सूरमाओं की पवित्र भूमि से हुई है. पहले यह कारवां छोटा था, लेकिन अपार जनसमर्थन ने इसे आंदोलन का रूप दे दिया है. उन्होंने कहा झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 40 वर्ष और अनेकों वीर योद्धाओं के संघर्ष से अलग झारखंड राज्य का सपना पूरा हुआ है लेकिन शहीदों का सपना आज भी अधूरा है. उन्होंने कहा राज्य में बाहर का व्यक्ति मुख्यमंत्री बन लोगों पर राज कर रहा है जो आदिवासियों का भला कभी नहीं सोच सकता है, जिसे अब बदलने का समय आ गया है.
झामुमो सुप्रीमो ने कहा भाजपा सरकार केवल भाषणबाजी करती है. जिसमें गरीबों को न राशन मिलता है न ही युवाओं को रोजगार. पूर्ण बहुमत में आदिवासियों को अस्तित्व को मिटाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट, लैंड बैंक जैसी अलग-अलग आदिवासी विरोधी नीतियों को अपनाकर सरकार लोगों को परेशान कर रही है.