सिमडेगा:राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप (Junior Womens Hockey Championship) 2021 के लिए झारखंड टीम की घोषणा मंगलवार को की गई. टीम की कोच प्रतिमा बरवा, मैनेजर तारिणी कुमारी को बनाया गया है. वहीं टीम की कमान में दीप्ति कुल्लू (कैप्टन), कल्याणी किंडो, रोपनी कुमारी, अमृता मिंज, निर्मला सोरेंग, महिमा टेटे काजल बाड़ा, किरण बाड़ा, दीपिका सोरेंग, निक्की कुल्लू, एलिन डुंगडुंग, एली तिर्की, रश्मि होरो, प्रिया डुंगडुंग, देवकी कंडी, प्रमोदनी लकड़ा, रजनी केरकेट्टा, निर्मला सोरेंग का नाम शामिल है.
इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में 20 अक्टूबर से शुरू हो रहा हाॅकी का महाकुंभ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
झारखंड टीम की घोषणा हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी, CEO रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से की. हॉकी झारखंड टीम के लिए 22 खिलाड़ियों का 5 सितंबर से सिमडेगा में विशेष प्रशिक्षण शिविर चलाया गया था. जिसके बाद मंगलवार को टीम की घोषणा की गई.
20 अक्टूबर से जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप
20 अक्टूबर से जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप सिमडेगा में प्रारंभ हो रहा है. इसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रतियोगिता के लिए कई राज्यों की टीम सिमडेगा पहुंच चुकी है और एस्ट्रोटर्फ मैदान में प्रैक्टिस कर पसीना बहा रही है. ताकि मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके. सिमडेगा के लिए यह दूसरा मौका है, जब नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.