झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरियाणा की धरती पर हुई झारखंड हाॅकी टीम की जीत, सिमडेगा में मनाई जा रही खुशियां - सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम

नेशनल पुरुष हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में झारखंड ने हरियाणा को हरियाणा की धरती पर 3-1 से हरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया है, जिसके बाद से सिमडेगा में खिलाड़ी खुशियां मना रहे हैं. नेशनल महिला हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में हरियाणा ने झारखंड को हराया था.

jharkhand-mens-hockey-team-defeated-haryana
सिमडेगा में जश्न

By

Published : Mar 25, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 8:17 AM IST

सिमडेगा: नेशनल महिला हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में हरियाणा ने झारखंड को हराया था. गुरुवार को महज सात दिनों के बाद झारखंड की टीम ने लेते हुए नेशनल पुरुष हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में झारखंड ने हरियाणा को हरियाणा की धरती पर 3-1 से हरा कर गोल्ड मेडल जीता है. जीत के बाद सिमडेगा में खुशियां मनाई गई.

देखें जश्न का वीडियो

इसे भी पढे़ं: हरियाणा बना 11वीं सब-जूनियर नेशनल वूमन हॉकी चैंपियन, 4-3 से झारखंड को हराया, देखें वीडियो

सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 18 मार्च को नेशनल महिला हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप में हरियाणा ने झारखंड को हरा दिया था, जिससे बाद स्टेडियम में सन्नाटा था. गुरुवार को हरियाणा की धरती पर झारखंड की जीत के बाद स्टेडियम में खिलाड़ी जश्न में डुब गे. हाॅकी झारखंड के अध्यक्ष भोलेनाथ सिंह खुद सिमडेगा में मौजुद हैं. झारखंड की जीत के बाद उन्होंने भी ढोल बजाया और खिलाड़ियों के साथ झुमे. उन्होंने बताया कि नेशनल गेम के इतिहास में पहली बार झारखंड ने गोल्ड जीता है, आज का दिन हाॅकी झारखंड के लिए बहुत बड़ा दिन है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details