झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाइकोर्ट की जज अनुभा रावत चौधरी सिमडेगा पहुंचीं, बाल संरक्षण पर मेगा अवेयरनेस कार्यक्रम में होंगी शामिल

Jharkhand High Court judge visit of Simdega. झारखंड हाइकोर्ट की जज अनुभा रावत चौधरी बाल संरक्षण पर मेगा अवेयरनेस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिमडेगा पहुंच गईं हैं. सिमडेगा में न्यायिक पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.Awareness program on child protection in Simdega. Jharkhand High Court Judge Anubha Rawat Chaudhary.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-November-2023/jh-sim-01-mega-awareness-program-on-child-protection-vis-jh10018_25112023104630_2511f_1700889390_921.jpg
Jharkhand High Court Judge Visit Of Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 2:27 PM IST

सिमडेगा:बाल संरक्षण पर मेगा अवेयरनेस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड हाइकोर्ट की जज अनुभा रावत चौधरी शनिवार को सिमडेगा पहुंची हैं. जहां सिमडेगा परिसदन में उनका स्वागत पीडीजे राजकमल मिश्र, डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरव के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. वहीं हाइकोर्ट की जज के सिमडेगा पहुंचने पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. परिसदन के बाहर और अंदर सुरक्षा के मद्देनजर जवानों की ड्यूटी लगायी गई थी. डीसी और एसपी लगातार व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे.

हाइकोर्ट की जज को परिसदन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनरःसिमडेगा पहुंचने पर परिसदन में हाइकोर्ट की जज अनुभा रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिमडेगा के राजकमल मिश्रा, सिमडेगा के उपायुक्त अजय कुमार सिंह, सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, जिला एवं अपर न्यायाधीश आशा डी भट्ट आदि मौजूद थे.

बाल संरक्षण पर मेगा अवेयरनेस कार्यक्रम में शामिल होंगी जजः परिसदन से कुछ देर के बाद हाइकोर्ट की जज बाल संरक्षण पर मेगा अवेयरनेस कार्यक्रम में शामिल होंगी. जिसमें बाल संरक्षण को लेकर मौजूद न्यायिक पदाधिकारियों को जानकारी देंगी और बाल संरक्षण को लेकर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराएंगी. साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों को कैसे बाल संरक्षण के मामले में डील करना है इस संबंध में भी जानकारी देंगी. साथ बाल संरक्षण को लेकर लोगों में जागरुकता कैसे आए इस संबंध में भी अपने विचार रखेंगी. जिसका लाभ न्यायिक पदाधिकारियों को केस की सुनवाई में मिलेगा. इस जागरुकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details