झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में झारखंड, क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 6-2 से हराया - 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के सातवें दिन क्वार्टर फाइनल का मैच खेला जा रहा है. मंगलवार के पहले मैच में झारखंड और पंजाब टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें झारखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6-2 से पंजाब को पराजित किया. इसके साथ ही झारखंड की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है. झारखंड टीम का बेहतर प्रदर्शन देख खेल प्रेमी काफी उत्साहित हैं. वहीं दूसरा मैच हरियाणा और ओडिशा के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा ने ओडिशा को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

jharkhand-entered-semifinal-of-11th-national-junior-women-hockey-championship
11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप

By

Published : Oct 26, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 2:06 PM IST

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के सातवें दिन क्वार्टर फाइनल का मैच खेला जा रहा है. मंगलवार के पहले मैच में झारखंड और पंजाब टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें झारखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6-2 से पंजाब को पराजित किया. इसके साथ ही झारखंड की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है. झारखंड टीम का बेहतर प्रदर्शन देख खेल प्रेमी काफी उत्साहित हैं. वहीं दूसरा मैच हरियाणा और ओडिशा के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा ने ओडिशा को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

ये भी पढ़ेंः11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिपः झारखंड ने केरल को 10-0 से रौंदा, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

इससे पहले झारखंड की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में केरल को हराया था. झारखंड ने केरल को 10-0 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. क्वार्टर फाइनल में भी झारखंड की लड़कियों का खेल शानदार रहा. जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब को मात देकर टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. बता दें कि सिमडेगा में हो रहे इस चैंपियनशिप में कुल 26 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनके रहने और खाने-पीने तक की बेहतर व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस खेल प्रतियोगिता का सीएम ने उद्घाटन किया है. इसके समापन समारोह में में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ सह भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा के शामिल होने की संभावना है.

देखें पूरी खबर

सुरक्षा से लेकर विधि व्यवस्था की सारी चीजों का ध्यान रखा गया है. सिमडेगा में दूसरी बार नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होना काफी गौरव की बात है और इससे यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल सकेगी.

Last Updated : Oct 26, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details