सिमडेगा: 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता (11th Hockey india National Junior Women Hockey Championship) का आगाज हो गया. इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. आयोजन स्थल को फूलों से सजागया गया है. प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान झारखंड और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया. झारखंड ने पहला मैच जीत लिया है.
ये भी पढ़ें-11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का सिमडेगा में आगाज, सीएम ने किया उद्घाटन
झारखंड की शानदार जीत
झारखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. फर्स्ट क्वार्टर में झारखंड की टीम तमिलनाडु से 3-1 से आगे थी. झारखंड की टीम की ओर से बैक टू बैक दो गोल किए गए. झारखंड की ओर से दो गोल होने के बाद तमिलनाडु की टीम ने वापसी की कोशिश की ओर एक गोल दाग दिया. तमिलनाडु की ओर पहला गोल करने के कुछ ही देर बाद झारखंड ने एक और गोल कर दिया और 3-1 से बढ़त बना लिया, जिसे फर्स्ट क्वार्टर तक बरकरार रखा. सेकंड क्वार्टर में भी झारखंड का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा. सेकंड क्वार्टर शुरू होने के कुछ देर बाद ही झारखंड की टीम ने चौथा गोल कर दिया. थोड़े-थोड़े अंतराल पर झारखंड की टीम ने दो और गोल किए और टीम को सेकंड हाफ के खत्म होने तक 6-1 से आगे कर दिया.
थर्ड क्वार्टर में भी झारखंड ने बढ़त बनाए रखा. थर्ड क्वार्टर में झारखंड की ओर से एक गोल किया गया और तमिलनाडु की ओर कोई गोल नहीं दागे गए. इस तरह थर्ड क्वार्टर में भी झारखंड की टीम 7-1 से आगे रही. चौथे क्वार्टर में भी तमिलनाडु की टीम वापसी की कोशिश करती रही लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी. चौथे क्वार्टर में भी झारखंड की टीन ने गोल कर विरोधी टीम पर दबाव बढ़ाते हुए एक और गोल दाग दिया. इस तरह से झारखंड की बढ़त 8-1 हो गई.
26 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे
इस चैंपियनशिप में कुल 26 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनके आगमन से लेकर रहने और खाने-पीने तक की बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने किया है. इससे पहले उपायुक्त सुशांत ने कहा कि सीएम के आगमन तथा कार्यक्रम के पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा से लेकर विधि व्यवस्था की सारी चीजों का ध्यान रखा गया है. सिमडेगा में दूसरी बार नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होना काफी गौरव की बात है और इससे यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल सकेगी.
तीस अक्टूबर तक होगी प्रतियोगिता
29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस खेल प्रतियोगिता का सीएम ने उद्घाटन किया. इसके समापन समारोह में में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ सह भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा के शामिल होने की संभावना है.